नैहाटी, 30 मार्च ( भाषा ) इंटर काशी से 1 . 1 से ड्रॉ खेलने के बाद मोहम्मडन स्पोर्टिंग अब आई लीग फुटबॉल खिताब जीतने से एक जीत दूर है ।
स्पोर्टिंग को बाकी तीन मैचों में तीन अंक और हासिल करने होंगे । दूसरी ओर श्रीनिधि डेक्कन अगर रविवार को राजस्थान युनाइटेड से हार जाती है तो कोलकाता का क्लब स्पोर्टिंग पहली बार आई लीग खिताब जीत लेगा ।
मोहम्मडन के लिये एलेक्सिस गोमेज ने आठवें मिनट में गोल दागा जबकि इंटर काशी के लिये 83वें मिनट में बार्को ने बराबरी का गोल दागा ।
वहीं रीयल कश्मीर एफसी ने नेरोका एफसी को 3 . 0 से हराकर उसे दूसरी श्रेणी में धकेल दिया ।
कश्मीर के लिये नोहेरे क्रिजो ने 35वें, हैदर युसूफ ने 45वें और शहर शाहीन ने 67वें मिनट में गोल दागे।
इस हार के बाद मणिपुर की नेरोका एफसी 21 मैचों में 13 अंक लेकर 12वें स्थान पर है । इस सत्र में उसने चार मैच जीते, एक ड्रॉ खेला और 16 गंवाये । अब उसे तीन ही मैच खेलने है और सभी जीतने पर भी वह दूसरी श्रेणी में खिसकने से नहीं बच सकती ।
वहीं कश्मीर की टीम ने चार ड्रॉ खेलने के बाद जीत दर्ज की । उसका अपराजेय अभियान नौ मैचों का हो गया है । उसके 22 मैचों में 40 अंक है और वह तालिका में दूसरे स्थान प़र है ।
भाषा
मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)