Mohit Sharma Retirement: भारत के इस दिग्गज तेज़ गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, टीम इंडिया को जिताए थे कई यादगार मैच, सोशल मीडिया पर दी जानकारी, IPL को भी कहा अलविदा
Mohit Sharma Retirement: भारत के इस दिग्गज तेज़ गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, टीम इंडिया को जिताए थे कई यादगार मैच, सोशल मीडिया पर दी जानकारी, IPL को भी कहा अलविदा
Mohit Sharma Retirement/Image Source: IBC24
- तेज़ गेंदबाज मोहित शर्मा ने लिया बड़ा फैसला
- मोहित शर्मा ने क्रिकेट को कहा अलविदा
- सोशल मीडिया पर भाउक पोस्ट
Mohit Sharma Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज मोहित शर्मा ने लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद अब सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। मोहित शर्मा ने 2015 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और अपने तेज़ और सटीक यॉर्कर से विपक्षी बल्लेबाज़ों को कई बार हैरान किया।
स्टार गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान (Mohit Sharma retirement news)
उनके करियर की बात करें तो मोहित शर्मा के नाम कुल 380 विकेट दर्ज हैं जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के सभी मुकाबले शामिल हैं। मोहित शर्मा ने IPL 2023 में Gujarat Titans के लिए जबरदस्त सीजन खेला। उनकी गेंदबाज़ी ने टीम को कई महत्वपूर्ण मैचों में जीत दिलाई और फैंस को रोमांचक पल दिए।
सोशल मीडिया पर भाउक पोस्ट (mohit sharma retirement cricket)
Mohit Sharma Retirement: मोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कोच, परिवार और टीम के साथियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह सफ़र उनके लिए अद्भुत और आभारीन अनुभव”रहा। 37 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास लेते हुए उन्होंने कहा कि अब वह भविष्य में नए तरीकों से खेल और युवा खिलाड़ियों के विकास में योगदान देना चाहते हैं।
Instagram पर यह पोस्ट देखें

Facebook



