मोनफिल्स ने 15 महीने बाद जीत दर्ज की

मोनफिल्स ने 15 महीने बाद जीत दर्ज की

मोनफिल्स ने 15 महीने बाद जीत दर्ज की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: May 18, 2021 5:03 pm IST

लियोन, 18 मई (एपी) गेल मोनफिल्स ने लियोन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां ब्राजील के थियागो सेबोथ वाइल्ड को हराकर 15 महीने के जीत के इंतजार को खत्म किया।

पेरिस में फ्रेंच ओपन की शुरुआत में जब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है तब फ्रांस के पांचवें वरीय मोनफिल्स ने ब्राजील के खिलाड़ी के खिलाफ 7-5, 6-4 से जीत दर्ज की।

मोनफिल्स को इससे पहले पिंडली में चोट के कारण मोंटे कार्लो ओपन से हटना पड़ा जबकि रोम में वह पहले दौर में हार गए।

 ⁠

मोनफिल्स ने पिछली जीत फरवरी 2020 में दुबई में दर्ज की थी।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में