Euro Cup quarter-finals updates : मोराता और मिकेल ने स्पेन को यूरो कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया
Euro Cup quarter-finals updates : मोराता और मिकेल ने स्पेन को यूरो कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया
Euro Cup quarter-finals updates
कोपेनहेगन, 29 जून (एपी) स्पेन ने पहले आत्मघाती गोल किया और फिर 3-1 की बढ़त गंवायी लेकिन अल्वारो मोराता और मिकेल ओयाजेबाल के अतिरिक्त समय में किये गये गोल से आखिर में वह क्रोएशिया को 5-3 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप- यूरो 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा।
यूरोपीय चैंपियनशिप के इतिहास में एक मैच में सर्वाधिक गोल के रिकार्ड में यह मैच दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है। इससे अधिक गोल केवल 1960 में यूगोस्लाविया की फ्रांस पर 5-4 से जीत के दौरान किये गये थे।
मैच उतार चढ़ाव वाला रहा। पहले पेड्री के आत्मघाती गोल से क्रोएशिया ने 20वें मिनट में बढ़त बनायी लेकिन पाब्लो सराबिया ने 38वें मिनट में गोल करके स्पेन को बराबरी दिला दी जिससे मध्यांतर तक स्कोर 1-1 से बराबरी पर था।
Euro Cup quarter-finals updates : स्पेन ने दूसरे हाफ में अधिक आक्रामक तेवर अपनाये जिसका उसे फायदा भी मिला। सीजर अजिपिलकुएता ने उसे 57वें मिनट में बढ़त दिलायी जबकि फेरेन टोरेस के 77वें मिनट में किये गये गोल से वह 3-1 से आगे हो गया।
क्रोएशिया इसके बाद गोल करने के लिये बेताब दिखा। मिसलाव ओरिसिच ने 85वें मिनट में स्पेन की बढ़त कम करके उसकी उम्मीद भी जगा दी। क्रोएशिया के मिडफील्डर मारियो पसालिच ने इंजुरी टाइम में बराबरी का गोल दाग दिया जिससे मैच अतिरिक्त समय तक खिंच गया।
ऐसे में मोराता ने 100वें मिनट में गोल दागा जो कि निर्णायक साबित हुआ। स्पेनिश स्ट्राइकर ने पहले गेंद पर नियंत्रण बनाया और फिर गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच को छकाकर गोल किया। इसके तीन मिनट बाद ओयाजेबाल ने स्कोर 5-3 कर दिया जिसे स्पेन ने आखिर तक बरकरार रखा।
मोराता को ग्रुप चरण में कई मौके गंवाने के कारण सोशल मीडिया पर समर्थकों की नाराजगी झेलनी पड़ रही थी लेकिन सोमवार को उन्होंने सारे गिले शिकवे दूर कर दिये।
स्पेन के कोच लुई एनरिक ने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कोई भी ऐसा कोच होगा जो मोराता जैसे खिलाड़ी की प्रशंसा नहीं करेगा। ’’
स्पेन क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग में स्विट्जरलैंड का सामना करेगा। स्विट्जरलैंड ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में पराजित किया।
Read More –

Facebook



