IND vs ENG Test Series: मां की अचानक तबीयत हुई खराब, टेस्ट सीरीज छोड़कर घर लौटे ये दिग्गज क्रिकेटर
R Ashwin Withdraw From 3rd Test अश्विन की मां के अचानक तबियत हुई खराब, उन्हें राजकोट टेस्ट छोड़कर अपनी मां के पास चेन्नई जाना पड़ा
Ravichandran Ashwin's New Record
R Ashwin Withdraw From 3rd Test: नई दिल्ली। इन दिनों इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज चल रही है। लेकिन इस बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी को अचानक घर जाना पड़ा जिसकी वजह से वे आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे। टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की मां की अचानक तबियत खराब हो गई जिसके चलते उन्हें बापस लौटना पड़ा। अब अश्विन आगे के टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।
R Ashwin Withdraw From 3rd Test: गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन आर अश्विन ने नया रिकॉर्ड बनाया। अश्विन 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। लेकिन ये मुकाम हासिल करने के तुरंत बाद ही को अपने घर लौट चुके है। बीसीसीआई ने शुक्रवार देर रात इसकी जानकारी दी कि आर अश्विन फैमली एमरजेंसी के चलते तीसरे टेस्ट की स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं।
R Ashwin Withdraw From 3rd Test: इस मामले में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर लिखआ कि “रविचंद्रन अश्विन की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्हें राजकोट टेस्ट छोड़कर अपनी मां के पास चेन्नई जाना होगा।”
ये भी पढ़ें- Bhopal Crime News: ऐसा काम करना चाहता था बेटा, मां के मना करने पर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला
“Wishing speedy recovery of mother of Ravichandran Ashwin. He has to leave Rajkot test and rush to Chennai to be with his mother,” tweets BCCI Vice President Rajiv Shukla https://t.co/bkriRhW4aB pic.twitter.com/PcSm68bNpn
— ANI (@ANI) February 16, 2024

Facebook



