MI vs DC IPL 2024 : मैच के दौरान आगबबूला हुए मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या, ऑन फील्ड अंपायर पर उतारा गुस्सा, जानें क्या है मामला
MI vs DC IPL 2024 : मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या अपना आपा खोते हुए नजर आए। मैच में वो आगबबूला हो गए और चिल्लाते हुए बाउंड्री से हट गए।
MI vs DC IPL 2024
नई दिल्ली : MI vs DC IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को 10 रन से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में DC के ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने धमाल मचाते हुए 15 गेंदों पर फिफ्टी जमाई। इस दौरान मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या अपना आपा खोते हुए नजर आए। मैच में वो आगबबूला हो गए और चिल्लाते हुए बाउंड्री से हट गए।
ऑन फील्ड अंपायर पर भड़के हार्दिक
MI vs DC IPL 2024 : मामला दिल्ली की पारी के 11वें ओवर का है। पीयूष चावला अपना तीसरा ओवर शुरू करने वाले थे और ऋषभ पंत स्ट्राइक पर थे, जो तैयार हो रहे थे। पंड्या इस बात से खुश नहीं थे कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ज्यादा समय ले रहे हैं और वो लॉन्ग ऑफ बाउंड्री से ऑन फील्ड अंपायर पर चिल्लाने लगे। मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के इस गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। मैच में पंड्या भी गेंदबाजी में बुरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने 2 ओवर में 20.50 के इकोनॉमी रेट से 41 रन लुटाए। इस दौरान उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला।

Facebook



