मुंबई सिटी एफसी ने डिफेंडर मोहम्मद राकिप से अनुबंध किया

मुंबई सिटी एफसी ने डिफेंडर मोहम्मद राकिप से अनुबंध किया

मुंबई सिटी एफसी ने डिफेंडर मोहम्मद राकिप से अनुबंध किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: October 20, 2020 11:22 am IST

मुंबई, 20 अक्टूबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग टीम मुंबई सिटी एफसी ने मंगलवार को आगामी सत्र से पहले डिफेंडर मोहम्मद राकिप को दो साल के लिए अनुबंधित करने की घोषणा की।

बीस साल के राकिप युवा वर्ग की टीमों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की एलीट अकादगी में ट्रेनिंग ली और 2017 में केरल ब्लास्टर्स से जुड़े। वह 2017-18 में आईलीग सेकेंड डिविजन में केरल ब्लास्टर्स की ओर से खेले।

राकिप इसके बाद केरल ब्लास्टर्स की सीनियर टीम से जुड़े। उन्होंने क्लब की ओर से दो सत्र में 26 मुकाबले खेले। वह 2017 फीफा अंडर-17 विश्व कप की भारत की शुरुआती टीम में शामिल थे लेकिन अंतिम टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।

 ⁠

क्लब की ओर से जारी बयान में राकिप के हवाले से कहा गया, ‘‘इतना बड़ा मौका मिलने से मैं रोमांचित हूं और मेरे ऊपर जताए गए भरोसे के लिए मैं मुंबई सिटी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं बीस साल का हूं और मेरा मानना है कि मुझे अपने करियर में काफी कुछ सीखना और हासिल करना है।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में