एन जगदीशन के शतक से तमिलनाडु को चंडीगढ पर बढत
एन जगदीशन के शतक से तमिलनाडु को चंडीगढ पर बढत
कोयंबटूर, 26 जनवरी ( भाषा ) सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन के इस सत्र में दूसरे शतक की मदद से तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन शुक्रवार को चंडीगढ पर बढत बना ली ।
चंडीगढ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम 111 रन पर आउट हो गई । सर्वाधिक 28 रन कुणाल महाजन ने बनाये ।
तमिलनाडु के लिये संदीप वारियर और आर साइ किशोर ने तीन तीन विकेट लिये ।
जवाब में जगदीशन ( नाबाद 108) और प्रदोष रंजन पॉल (87 नाबाद ) ने दूसरे विकेट के लिये 176 रन जोड़े जिसकी मदद से तमिलनाडु ने एक विकेट पर 221 रन बना लिये ।
वलसाड़ में ग्रुप सी के एक अन्य मैच में आशुतोष शर्मा ने गुजरात के खिलाफ रेलवे के लिये 123 रन बनाये ।
रेलवे के लिये मोहम्मद सैफ ने 51 और साहब युवराज सिंह ने 83 रन का योगदान दिया । युवराज और आशुतोष ने सातवें विकेट के लिये 86 रन जोड़े । रेलवे की टीम 313 रन पर आउट हो गई ।
गुजरात के लिये चिंतन गाजा और सिद्धार्थ देसाई ने तीन तीन विकेट लिये ।
अगरतला में कर्नाटक ने त्रिपुरा के खिलाफ आठ विकेट पर 241 रन बनाये । किशन बेदाडे ने 62 रन की पारी खेली जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल ने 51 रन बनाये ।
पोरवोरिम में गोवा की टीम पंजाब के खिलाफ 104 रन पर आउट हो गई । अर्जुन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 23 रन बनाये । जवाब में पंजाब ने भी चार विकेट 95 रन पर गंवा दिये ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



