एन जगदीशन के शतक से तमिलनाडु को चंडीगढ पर बढत

एन जगदीशन के शतक से तमिलनाडु को चंडीगढ पर बढत

एन जगदीशन के शतक से तमिलनाडु को चंडीगढ पर बढत
Modified Date: January 26, 2024 / 07:35 pm IST
Published Date: January 26, 2024 7:35 pm IST

कोयंबटूर, 26 जनवरी ( भाषा ) सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन के इस सत्र में दूसरे शतक की मदद से तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन शुक्रवार को चंडीगढ पर बढत बना ली ।

चंडीगढ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम 111 रन पर आउट हो गई । सर्वाधिक 28 रन कुणाल महाजन ने बनाये ।

तमिलनाडु के लिये संदीप वारियर और आर साइ किशोर ने तीन तीन विकेट लिये ।

 ⁠

जवाब में जगदीशन ( नाबाद 108) और प्रदोष रंजन पॉल (87 नाबाद ) ने दूसरे विकेट के लिये 176 रन जोड़े जिसकी मदद से तमिलनाडु ने एक विकेट पर 221 रन बना लिये ।

वलसाड़ में ग्रुप सी के एक अन्य मैच में आशुतोष शर्मा ने गुजरात के खिलाफ रेलवे के लिये 123 रन बनाये ।

रेलवे के लिये मोहम्मद सैफ ने 51 और साहब युवराज सिंह ने 83 रन का योगदान दिया । युवराज और आशुतोष ने सातवें विकेट के लिये 86 रन जोड़े । रेलवे की टीम 313 रन पर आउट हो गई ।

गुजरात के लिये चिंतन गाजा और सिद्धार्थ देसाई ने तीन तीन विकेट लिये ।

अगरतला में कर्नाटक ने त्रिपुरा के खिलाफ आठ विकेट पर 241 रन बनाये । किशन बेदाडे ने 62 रन की पारी खेली जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल ने 51 रन बनाये ।

पोरवोरिम में गोवा की टीम पंजाब के खिलाफ 104 रन पर आउट हो गई । अर्जुन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 23 रन बनाये । जवाब में पंजाब ने भी चार विकेट 95 रन पर गंवा दिये ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में