एन थंगराजा ने जीता चेन्नई ओपन

एन थंगराजा ने जीता चेन्नई ओपन

एन थंगराजा ने जीता चेन्नई ओपन
Modified Date: September 19, 2025 / 08:56 pm IST
Published Date: September 19, 2025 8:56 pm IST

चेन्नई, 19 सितंबर (भाषा) श्रीलंकाई गोल्फर एन थंगराजा ने शुक्रवार को एक करोड़ रुपये पुरस्कार राशि के चेन्नई ओपन के अंतिम दिन एक ओवर 73 का कार्ड खेलकर एक शॉट से खिताब जीता।

थंगराजा (69-66-63-73) ने अंतिम दिन एक स्ट्रोक से जीत हासिल की और इस सप्ताह उनका कुल स्कोर 17-अंडर 271 रहा।

यह थंगराजा का छठा पीजीटीआई खिताब और सत्र की दूसरी जीत है।

 ⁠

कोलंबो के 44 वर्षीय गोल्फर ने इस प्रकार 15 लाख रुपये की विजेता राशि जीती जिससे वह 2025 पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में 12वें स्थान से छठे स्थान पर पहुंच गए।

नोएडा के अमरदीप मलिक (68-71-67-66), दिल्ली के शौर्य भट्टाचार्य (67-65-69-71) और गुरुग्राम के मनु गंडास (66-68-65-73) की तिकड़ी कुल 16-अंडर 272 के स्कोर के साथ संयुक्त उपविजेता रही।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में