नडाल सीधे सेटों में जीतकर अमेरिकी ओपन के अगले दौर में

नडाल सीधे सेटों में जीतकर अमेरिकी ओपन के अगले दौर में

नडाल सीधे सेटों में जीतकर अमेरिकी ओपन के अगले दौर में
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: September 4, 2022 10:00 am IST

न्यूयॉर्क, चार सितंबर ( एपी ) रफेल नडाल ने एकतरफा मुकाबले में फ्रांस के रिचर्ड गास्केत को 6 . 0, 6 . 1, 7 . 5 से हराकर अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया ।

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल को दूसरे दौर में मिली जीत के दौरान उनका ही रैकेट नाक पर लग जाने से चोट आई थी ।

चार बार के चैम्पियन और 22 ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने कहा कि अब उनकी चोट ठीक है ।अब उनका सामना अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो से होगा ।

 ⁠

वहीं आंद्रेइ रूबलेव ने चार घंटे से अधिक चले मैच में दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव को 6 . 4, 2 . 6, 7 . 6, 6 . 4, 7 . से हराया । अब उनका सामना सातवीं रैंकिंग वाले कैमरन नॉरी से होगा ।

कार्लोस अलकारेज लगातार दूसरे अमेरिकी ओपन में चौथे दौर में पहुंचने वाले पीट सम्प्रास के बाद सबसे युवा खिलाड़ी बन गए । सम्प्रास ने 1989 और 1990 में यह कमाल किया था । उन्नीस वर्ष के अलकारेज ने जेंसन ब्रूक्सबी को 6 . 3, 6 . 3, 6 . 3 से हराया ।

अब उनका सामना मारिन सिलिच और डेनियल इवांस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।

महिला वर्ग में जेसिका पेगुला ने क्वालीफायर युआन यूइ को 6 . 2, 6 . 7, 6 . 0 से हराकर पहली बार अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया ।

वहीं पेत्रा क्वितोवा ने गारबाइन मुगुरूजा को 5 . 7, 6 . 3, 7 . 6 से हराया ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में