नागल पेरूगिया चैलेंजर के फाइनल में |

नागल पेरूगिया चैलेंजर के फाइनल में

नागल पेरूगिया चैलेंजर के फाइनल में

:   Modified Date:  June 15, 2024 / 11:28 PM IST, Published Date : June 15, 2024/11:28 pm IST

पेरूगिया (इटली), 15 जून (भाषा) भारत के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने शनिवार को यहां स्पेन के बर्नाबे जपाटा मिरालेस पर 7-6 (7-2) 1-6 6-2 की जीत से पेरूगिया चैलेंजर के फाइनल में जगह बनायी और खुद को इस साल के तीसरे खिताब की दौड़ में बनाये रखा।

फाइनल में नागल की भिड़ंत इटली के लुसियानो डार्डेरी और जर्मनी के डेनियल अल्टमायर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगी।

नागल अब विश्व रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 77वें स्थान पर हैं।

इस 26 साल के खिलाड़ी ने जर्मनी में हीलब्रॉन चैलेंजर की शुरुआत के बाद से लगातार नौवीं जीत हासिल की। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में इसका खिताब जीता था।

इस तरह नागल लगातार चैलेंजर खिताब की दौड़ में बने हुए हैं। ऐसा करने से उन्हें शीर्ष-50 में जगह बनाने का मौका मिलेगा।

भारतीय खिलाड़ी ने इस साल की शुरुआत में चेन्नई चैलेंजर जीता था।

वहीं भारत के एन श्रीराम बालाजी और उनके जर्मनी के जोड़ीदार आंद्रे बेगमैन युगल फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के गुइडो आंद्रेओजी और मेक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला से 4-6, 5-7 से हार गये।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)