नागल जर्मनी में एटीपी चैलेंजर के दूसरे दौर में पहुंचे

नागल जर्मनी में एटीपी चैलेंजर के दूसरे दौर में पहुंचे

नागल जर्मनी में एटीपी चैलेंजर के दूसरे दौर में पहुंचे
Modified Date: July 29, 2025 / 09:14 pm IST
Published Date: July 29, 2025 9:14 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल स्पेन के कार्लोस सांचेज जोवर को सीधे सेटों में हराकर मंगलवार को जर्मनी के हेगन में प्लात्जमैन ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए।

विश्व रैंकिंग में 307 वें स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने क्ले कोर्ट पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी को  6-2, 6-2 से मात दी।

नागल के सामने अब बुधवार को एटीपी चैलेंजर स्तर के इस टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जर्मनी के 17 वर्षीय साल के नील्स मैकडॉनल्ड की चुनौती होगी।

 ⁠

नागल इस महीने की शुरुआत में ट्राइस्टे चैलेंजर और टेम्पेरे ओपन में दो सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में