नमन और अंशुल थाईलैंड ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में

नमन और अंशुल थाईलैंड ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में

नमन और अंशुल थाईलैंड ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में
Modified Date: May 29, 2025 / 07:40 pm IST
Published Date: May 29, 2025 7:40 pm IST

बैंकॉक, 29 मई (भाषा) भारत के हैवीवेट मुक्केबाज नमन तंवर (90 किग्रा) और अंशुल गिल (90 किग्रा से अधिक) ने बृहस्पतिवार को यहां उज्बेकिस्तान के अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ चुनौतीपूर्ण मुकाबले में जीत हासिल कर थाईलैंड ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

नमन ने जुराबोव एल्योरबेक को 4-1 से हराया जबकि अंशुल ने रुस्तमोव अब्दुरखमोन को 3-2 से मात दी।

दोनों भारतीयों ने धीमी शुरुआत की लेकिन फिर नियंत्रण बनाते हुए दमदार मुक्के जमाकर विभाजित फैसले में जीत से एक जून को होने वाले फाइनल में जगह पक्की की।

 ⁠

भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 19 सदस्यीय मजबूत दल उतारा है जिसमें चीन, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, दक्षिण कोरिया और मेजबान थाईलैंड जैसे मजबूत देशों के प्रतिभाशाली मुक्केबाज शामिल हैं।

महिलाओं के सेमीफाइनल में तमन्ना (51 किग्रा), प्रिया (57 किग्रा) और लालफाकमावी (80 किग्रा) संघर्ष के बाद बाहर हो गईं और तीनों को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में