नानी ऑस्ट्रेलिया की ए लीग टीम मेलबर्न विक्ट्री से जुड़े

नानी ऑस्ट्रेलिया की ए लीग टीम मेलबर्न विक्ट्री से जुड़े

नानी ऑस्ट्रेलिया की ए लीग टीम मेलबर्न विक्ट्री से जुड़े
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: July 12, 2022 1:35 pm IST

मेलबर्न, 12 जुलाई (एपी) मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी नानी से ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष घरेलू लीग की टीम मेलबर्न विक्ट्री ने दो सत्र का करार किया है।

नानी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ आठ सत्र में प्रीमियर लीग के चार खिताब के अलावा चैम्पियन्स लीग का खिताब भी जीता है।

पुर्तगाल के इस अनुभवी खिलाड़ी ने 112 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह 2016 में यूरोपीय चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।

 ⁠

मेलबर्न विक्ट्री ने मंगलवार को नानी को क्लब में ‘मार्की’ खिलाड़ी के रूप में शामिल करने की घोषणा की ।

नानी ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ मैंने महसूस किया है कि यहां के प्रशंसक यूरोप के माहौल को टक्कर देते हैं और मैं टीम का हिस्सा बनने को लेकर उत्सुक हूं।’’

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में