रैफरी से भिड़ने के कारण नानी दो मैच के लिये निलंबित

रैफरी से भिड़ने के कारण नानी दो मैच के लिये निलंबित

रैफरी से भिड़ने के कारण नानी दो मैच के लिये निलंबित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: May 22, 2021 5:28 am IST

न्यूयार्क, 22 मई (एपी) ओरलैंडो की तरफ से खेल रहे पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर नानी को रैफरी के साथ गलत व्यवहार करने के लिये मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) के दो मैचों नि​लंबित कर दिया गया है।

यह घटना 16 मई को डी सी यूनाईटेड के खिलाफ मैच में दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में घटी थी। इस कारण नानी रविवार को टोरंटो और 29 मई को न्यूयार्क रेडबुल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे।

पुर्तगाल के 34 वर्षीय विंगर नानी को ओरलैंडो की 1—0 से जीत के दौरान इंजुरी टाइम के पांचवें मिनट में विरोध जताने के लिये पीला कार्ड मिला था लेकिन एमएलएस की अनुशासन समिति ने बाद में इस घटना की समीक्षा की और उन पर दो मैचों के लिये प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया।

 ⁠

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में