नपोली की सीरि ए में लगातार दसवीं जीत

नपोली की सीरि ए में लगातार दसवीं जीत

नपोली की सीरि ए में लगातार दसवीं जीत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: November 9, 2022 11:49 am IST

रोम, नौ नवंबर ( एपी ) अपने सबसे शानदार खिलाड़ी कविचा क्वारात्स्खेलिया के बिना भी नपोली ने एम्पोली को इटालियन फुटबॉल लीग में 2 . 0 से हराकर लगातार दसवीं जीत दर्ज की ।

नपोली के अब गत चैम्पियन एसी मिलान से आठ अंक अधिक हो गए हैं । मिलान को क्रेमोनेस ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका ।

इस जीत के साथ ही नपोली का एम्पोली के खिलाफ पिछले तीन मैचों में हार का सिलसिला भी खत्म हो गया ।

 ⁠

उडिन्से और स्पेजिया ने भी 1 . 1 से ड्रॉ खेला ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में