घुटने की चोट के कारण नटराजन आईपीएल से बाहर

घुटने की चोट के कारण नटराजन आईपीएल से बाहर

घुटने की चोट के कारण नटराजन आईपीएल से बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: April 23, 2021 4:34 am IST

चेन्नई, 23 अप्रैल (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गये हैं। यह चोट उन्हें इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान लगी थी।

तीस वर्षीय नटराजन ने इस सत्र में में सनराइजर्स की तरफ से चार में से केवल दो मैच खेले। यह समझा जा सकता है कि आस्ट्रेलिया दौरे में व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाये थे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘नटराजन अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे थे। वह उपचार के लिये एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) गये थे लेकिन अब पता चल गया है कि भले ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैचों के लिये फिट घोषित कर दिया गया था लेकिन वह खेलने के लिये शत प्रतिशत तैयार नहीं थे।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अब लंबे समय तक बाहर रहना पड़ सकता है क्योंकि उन्होंने उचित उपचार के बिना वापसी में जल्दबाजी दिखायी।’’

नटराजन ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 और एक वनडे खेला था।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में