एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप से पहले राष्ट्रीय शिविर शुरू |

एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप से पहले राष्ट्रीय शिविर शुरू

एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप से पहले राष्ट्रीय शिविर शुरू

:   Modified Date:  October 11, 2023 / 07:12 PM IST, Published Date : October 11, 2023/7:12 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) हांगझोउ एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके लौटी भारतीय निशानेबाजी टीम का 24 अक्टूबर से कोरिया के चांगवोन में होने वाली एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप की तैयारी के लिए बुधवार को यहां राष्ट्रीय शिविर शुरू हुआ।

प्रतिष्ठित महाद्वीपीय खेलों में सात स्वर्ण सहित 22 पदक जीतने के एक हफ्ते बाद भारतीय निशानेबाजी टीम एशियाई चैंपियनशिप की तैयारी में जुट गई है जहां पेरिस ओलंपिक के 24 कोटा स्थान दांव पर लगे होंगे।

कोटा स्थान राइफल, पिस्टल और शॉटगन की 12 व्यक्तिगत ओलंपिक स्पर्धाओं में समान रूप से विभाजित हैं।

भारतीय टीम पहले ही निशानेबाजी में पेरिस ओलंपिक के सात कोटा स्थान हासिल कर चुकी है और चांगवोन में वे अधिकतम 17 में से अधिक से अधिक कोटा हासिल करना चाहेगी।

कोच और सहयोगी स्टाफ सहित पूरी टीम सोमवार को यहां पहुंची और बुधवार की सुबह से ट्रेनिंग में जुट गई।

सीनियर टीम में कुल 38 निशानेबाज शिविर में हिस्सा ले रहे हैं जिनके साथ 17 कोच और आठ सहयोगी स्टाफ है।

दूसरी ओर जूनियर टीम में 36 निशानेबाजों के साथ 12 कोच और पांच सहयोगी स्टाफ के सदस्य हैं।

शिविर का संचालन हाई परफोर्मेंस निदेशक डॉ. पियरे ब्यूचैम्प के साथ-साथ विदेशी कोच थॉमस फार्निक (राइफल), मुंखबायर दोर्जसुरेन (पिस्टल), मार्सेलो द्रादी (ट्रैप) और एन्नियो फाल्को (स्कीट) की देखरेख में चलाया जाएगा।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)