नौशाद मूसा एशियाई खेलों के लिए भारत की अंडर-23 फुटबॉल टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे |

नौशाद मूसा एशियाई खेलों के लिए भारत की अंडर-23 फुटबॉल टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे

नौशाद मूसा एशियाई खेलों के लिए भारत की अंडर-23 फुटबॉल टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2025 / 10:07 PM IST
,
Published Date: May 20, 2025 10:07 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के सहायक कोच नौशाद मूसा अगले साल जापान में होने वाले एशियाई खेलों तक राष्ट्रीय पुरुष अंडर-23 टीम की कमान संभालेंगे।

वह नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की अपनी जिम्मेदारी को निभाने के साथ राष्ट्रीय टीम को भी कोचिंग देंगे।

मूसा भारत की अंडर-23 टीम के अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, क्योंकि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने अभी तक राष्ट्रीय टीम के लिए पूर्णकालिक कोच की नियुक्ति नहीं की है।

एआईएफएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मूसा एक जून 2025 को टीम की कमान संभालेंगे। टीम उसी दिन से कोलकाता में अपना शिविर शुरू करेगी। इस शिविर का मकसद युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा महासंघ को बताई गई योजनाओं के अनुरूप जापान में ऐची और नागोया में होने वाले एशियाई खेलों 2026 के लिए भारतीय टीम को तैयार करना है।’’

एआईएफएफ के उप महासचिव सत्यनारायण एम ने ‘पीटीआई’ को बताया कि मूसा नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के सहायक कोच के रूप में काम करते हुए अंतरराष्ट्रीय मैचों और फीफा विंडो के दौरान राष्ट्रीय टीम के साथ रहेंगे।

सत्यनारायण ने कहा, ‘‘वे अंतरराष्ट्रीय विंडो के लिए भारत की अंडर-23 टीम के साथ रहेंगे।’’

 मूसा की देखरेख में टीम 18 जून को ताजिकिस्तान से तथा 21 जून को दुशांबे में किर्गिज गणराज्य के खिलाफ मैत्री मुकाबले खेलेगी।

मूसा इससे पहले पिछले साल मलेशिया के खिलाफ दो मैत्री मैचों में भारत की अंडर-23 टीम के कोच रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी या कोच के रूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे करियर के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है। मेरे लिए लगातार दूसरे साल अंडर-23 टीम को कोचिंग देने का अवसर मिलना रोमांचक और गर्व का क्षण है।’’

भाषा आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)