ओलंपिक में एनबीसी कमेंटेटेर, संवाददाता के रूप काम करेंगे फेल्प्स

ओलंपिक में एनबीसी कमेंटेटेर, संवाददाता के रूप काम करेंगे फेल्प्स

ओलंपिक में एनबीसी कमेंटेटेर, संवाददाता के रूप काम करेंगे फेल्प्स
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: July 20, 2021 6:22 am IST

स्टामफोर्ड, 20 जुलाई ( एपी ) ओलंपिक के इतिहास के सबसे कामयाब खिलाड़ी माइकल फेल्प्स एक संवाददाता और तैराकी कमेंटेटर के तौर पर तोक्यो ओलंपिक में एनबीसी नेटवर्क के लिये काम करेंगे ।

ओलंपिक में 23 स्वर्ण समेत 28 पदक जीत चुके फेल्प्स 2000 से 2016 तक पांच ओलंपिक खेल चुके है। उन्होंने पिछले महीने अमेरिकी तैराकी ट्रायल के दौरान एनबीसी के लिये कुछ काम किया था ।

फेल्प्स के कैरियर पर तीन भागों की विशेष श्रृंखला एनबीसी के पीकॉक प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है ।

 ⁠

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में