अपना खेल सुधारकर कुछ रन जुटाने की जरूरत है : कार्तिक

अपना खेल सुधारकर कुछ रन जुटाने की जरूरत है : कार्तिक

अपना खेल सुधारकर कुछ रन जुटाने की जरूरत है : कार्तिक
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: September 27, 2020 8:04 am IST

अबुधाबी, 27 सितंबर (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने स्वीकार किया कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों में अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है क्योंकि वह अभी तक टूर्नामेंट में बल्ले से जलवा नहीं बिखेर पाये हैं।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में 23 गेंद में 30 रन बनाने वाले कार्तिक शनिवार को खाता भी नहीं खोल सके। वह तीन गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गये।

हालांकि युवा शुभमन गिल के 62 गेंद में नाबाद 70 रन की बदौलत टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

 ⁠

वह अपनी टीम की जीत से खुश थे लेकिन उन्होंने कहा कि वह आगामी मैचों में अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे।

कार्तिक ने मैच के बाद कहा, ‘‘एक बार शून्य पर आउट होने से आप बुरे खिलाड़ी नहीं बन जाते हो। मुझे शायद अपने खेल को सुधारने और कुछ रन जुटाने की जरूरत है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्कोर बोर्ड पर रन जुटाना हमेशा अच्छा होता है। हम काफी मेहनत कर रहे हैं। मुझे लगता है कि आल राउंडर के होने का एक फायदा यह होता है कि आप उन्हें जरूरत के मुताबिक कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हो। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में