नेरोका एफसी और भारतीय नौसेना ने गोलरहित ड्रॉ खेला
नेरोका एफसी और भारतीय नौसेना ने गोलरहित ड्रॉ खेला
इम्फाल, सात अगस्त (भाषा) नेरोका एफसी और भारतीय नौसेना ने 134वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप एफ में गोलरहित ड्रॉ खेला ।
कई मौके बनाने के बावजूद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही ।
नेरोका के मुख्य कोच ज्ञान मोयोन ने अंतिम एकादश में तीन बदलाव किये थे ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



