नामीबिया को हराकर पहला टी20 मैच जीतने की कोशिश में नीदरलैंड

नामीबिया को हराकर पहला टी20 मैच जीतने की कोशिश में नीदरलैंड

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 01:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

अबुधाबी, 19 अक्टूबर ( भाषा ) आयरलैंड के हाथों शर्मनाक हार से उबरकर नीदरलैंड टी20 विश्व कप पहले दौर के मैच में बुधवार को नामीबिया जैसी नयी टीम को हराकर खाता खोलना चाहेगा ।

आयरलैंड के तेज गेंदबाज कुर्टिस कैम्फर ने चार गेंद में चार विकेट लेकर नीदरलैंड की पारी की बखिया उधेड़ दी । अब वे सात विकेट से मिली उस हार को भुलाकर नामीबिया के खिलाफ ग्रुप ए के मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगे ।

नीदरलैंड के बल्लेबाजों कोलिन एकेरमैन, रियान टेन डोइशे , स्कॉट एडवडर्स और रोल्फ वान डेर मर्वे को कैम्फर ने 10वें ओवर में लगातार चार गेंदों पर आउट किया । नीदरलैंड के लिये सिर्फ मैक्स ओडाउड कुछ देर टिककर 47 गेंद में 51 रन बना सके । नीदरलैंड के छह विकेट 51 रन पर गिर गए थे । टीम अब इस प्रदर्शन को भुलाकर नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी ।

नामीबिया को पहले मैच में श्रीलंका ने हराया था और इस मैच में हार से अगले दौर के उसके रास्ते बंद हो जायेंगे ।

इंग्लैंड के खिलाफ 2011 विश्व कप में शानदार शतक लगाने वाले टेन डोइशे नामीबियाई गेंदबाजों के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे । कप्तान पीटर सीलार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 वर्ष का अनुभव है जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 21 रन बनाये ।

नामीबिया की अनुभवहीन टीम के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और अनुभवी हरफनमौल डेविड वीसे पर सारा दारोमदार होगा । वैश्विक टूर्नामेंट में पहला मैच खेलते हुए नामीबिया 19 . 3 ओवर में 96 रन पर आउट हो गई थी । इरास्मस समेत तीन ही बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके ।

गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन श्रीलंका ने 13 . 3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया ।

टीमें :

नीदरलैंड: पीटर सीलार (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, फिलिप बोइसेवेन, बेन कूपर, बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स, ब्रैंडन ग्लोवर, फ्रेड क्लासेन, स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओ’डॉड, रियान टेन डोइशे, लोगान वैन बीक, टिम वान डेर गुग्टेन, रूलोफ वैन डेर मेर्वे और पॉल वैन मीकेरेन।

नामीबिया: गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, कार्ल बिरकेनस्टॉ, मिचौ डू प्रीज, जेन फ्रीलिंक, जेन ग्रीन, निकोल लोफी-ईटन, बर्नार्ड सोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, जेजे स्मिट, रूबेन ट्रम्पेलमैन, माइकल वैन लिंगेन, डेविड वाइसी, क्रेग विलियम्स और पिक्की ये फ्रांस।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर