नये कोरोना वायरस से इंग्लैंड टीम के श्रीलंका दौरे पर असर नहीं : श्रीलंका बोर्ड

नये कोरोना वायरस से इंग्लैंड टीम के श्रीलंका दौरे पर असर नहीं : श्रीलंका बोर्ड

नये कोरोना वायरस से इंग्लैंड टीम के श्रीलंका दौरे पर असर नहीं : श्रीलंका बोर्ड
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: December 22, 2020 2:53 pm IST

कोलंबो, 22 दिसंबर ( भाषा ) श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन ब्रिटेन में मिलने से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आगामी श्रीलंका दौरे को कोई खतरा नहीं है हालांकि यह चिंता का विषय है ।

श्रीलंका क्रिकेट की चिकित्सा टीम का मानना है कि 14 जनवरी से शुरू होने वाला दौरा निर्धारित समय पर होगा लेकिन कोरोना वायरस प्रोटोकॉल बढाये जा सकते हैं ।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट की मेडिकल टीम मंगलवार को इस मामले में इंग्लैंड बोर्ड के चिकित्सा विशेषज्ञों से बात करेगी ।

 ⁠

श्रीलंका टीम के डॉक्टर धमिंडा अट्टानायके ने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि इस स्ट्रेन से दौरे को कोई खतरा है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ चिंता तो है लेकिन वैज्ञानिक साक्ष्य की ओर देखे तो मुझे नहीं लगता कि हमें दौरा रद्द करने की जरूरत है ।हमें अतिरिक्त एहतियात बरतनी होगी ।’’

इंग्लैंड टीम को दो जनवरी को विशेष उड़ान से श्रीलंका रवाना होना है ।इसके बाद तीन दिन का पृथकवास गुजारना होगा जिसके खत्म होने पर और कोरोना जांच नेगेटिव आने पर खिलाड़ी अभ्यास शुरू कर सकेंगे ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में