न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 90 रन से हराकर श्रृंखला में बढत ली

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 90 रन से हराकर श्रृंखला में बढत ली

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 90 रन से हराकर श्रृंखला में बढत ली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: August 13, 2022 12:56 pm IST

किंगस्टन, 13 अगस्त ( एपी ) ग्लेन फिलिप्स के 33 गेंद में अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 90 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2 . 0 की अजेय बढत बना ली ।

टी20 क्रिकेट में अपना पांचवां अर्धशतक बनाने के बाद फिलिप्स ने 40 गेंद में 76 रन बनाकर न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 215 रन तक पहुंचाया । उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और चार चौके लगाये ।

वेस्टइंडीज टीम जवाब में नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी ।

 ⁠

फिलिप्स ने तीसरे विकेट के लिये डेवोन कोंवे ( 42 रन ) के साथ 71 रन जोड़े । उन्होंने डेरिल मिशेल के साथ 83 रन की साझेदारी की । मिशेल ने 20 गेंद में 48 रन बनाये ।

वेस्टइंडीज ने छह विकेट 40 रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद सातवें विकेट के लिये रोमारियो शेफर्ड और रोवमैन पॉवेल ने 35 रन जोड़े । हेडन वॉल्श और ओबेद मैकॉय ने आखिरी विकेट के लिये 38 रन की नाबाद साझेदारी की ।

तीसरा और आखिरी टी20 मैच रविवार को यहीं खेला जायेगा जिसके बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला होगी ।

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में