न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को तीन दिन के अंदर नौ विकेट से रौंदा

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को तीन दिन के अंदर नौ विकेट से रौंदा

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को तीन दिन के अंदर नौ विकेट से रौंदा
Modified Date: August 1, 2025 / 09:37 pm IST
Published Date: August 1, 2025 9:37 pm IST

बुलावायो, एक अगस्त (एपी) न्यूजीलैंड ने दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट में शुक्रवार को यहां जिम्बाब्वे को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।

दोनों देशों के बीच नौ साल के अंतराल पर खेले जा रहे टेस्ट में जिम्बाब्वे की टीम पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान से 165 रन बनाकर पारी की हार टालने में सफल रही। न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए महज आठ रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने डेवोन कॉन्वे (चार) का विकेट गंवा कर हासिल कर लिया।

दोनों टीमों के बीच पिछला टेस्ट मैच भी इसी मैदान पर 2016 में खेला गया था जिसे न्यूजीलैंड ने 254 रन से जीता था।

 ⁠

यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है लेकिन इस प्रारूप में जिम्बाब्वे का खराब प्रदर्शन जारी है। टीम को 2025 में आठ में से सात टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है।

जिम्बाब्वे की पहली पारी महज 149 रन पर सिमट गयी थी। न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में पहली पारी में 307 रन बनाये।

 पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले नाथन स्मिथ चोट के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे इसके बावजूद जिम्बाब्वे की दूसरी पारी 165 रन पर सिमट गयी।

जिम्बाब्वे ने तीसरे दिन की शुरुआत दूसरी पारी में दो विकेट पर 31 रन से आगे से की और लंच तक उसने 114 रन पर छह विकेट गंवा दिये। टीम लगातार अंतराल पर विकेट गवांते रही। सीन विलियम्स (49) अर्धशतक से चूक गये लेकिन उनके अलावा जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज डट कर क्रीज पर खड़ा नहीं रह पाया।

कप्तान मिचेल सैंटनर ने दूसरी पारी में 27 रन देकर चार विकेट लिए जबकि पहली पारी में छह विकेट लेने वाले मैट हेनरी ने 51 रन देकर तीन विकेट लिये। वह मैच में 10 विकेट पूरा करने से चूक गये ।

तेज गेंदबाज विल ओ’राउरकी ने 28 रन देकर तीन विकेट लिये।

जिम्बाब्वे के लिए अनुभवी सिकंदर रजा (पांच) टेस्ट में वापसी को यादगार नहीं बना सके। वह पहली पारी में भी महज दो रन बना पाये थे।

श्रृंखला का दूसरा मैच इसी स्थल पर बृहस्पतिवार से खेला जायेगा।

एपी आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में