पाकिस्तान में दो टेस्ट, आठ वनडे और पांच टी20 खेलेगा न्यूजीलैंड |

पाकिस्तान में दो टेस्ट, आठ वनडे और पांच टी20 खेलेगा न्यूजीलैंड

पाकिस्तान में दो टेस्ट, आठ वनडे और पांच टी20 खेलेगा न्यूजीलैंड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : October 10, 2022/11:39 am IST

इस्लामाबाद, 10 अक्टूबर (एपी) न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैच, आठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और पांच टी20 मैच खेलने के लिए पांच महीने में दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दोनों टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। इनका आयोजन 27 से 31 दिसंबर के बीच कराची और चार से आठ जनवरी के बीच मुल्तान में किया जाएगा। कराची 11 से 15 जनवरी के बीच तीन वनडे मैचों की मेजबानी भी करेगा। यह वनडे मैच आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे।

न्यूजीलैंड इसके बाद अप्रैल में फिर से पाकिस्तान का दौरा करेगा जिसमें वह 13 से 19 अप्रैल के बीच कराची में चार टी20 मैच खेलेगा। पांचवा टी20 मैच और दो वनडे मैच 23 से 28 अप्रैल के बीच लाहौर में खेले जाएंगे। बाकी बचे तीन वनडे मैच एक से सात मई तक रावलपिंडी में खेले जाएंगे।

न्यूजीलैंड ने पिछले साल अज्ञात सुरक्षा कारणों से रावलपिंडी में होने वाले पहले वनडे मैच से पूर्व अपना दौरा स्थगित कर दिया था।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)