एक साल बाद प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी करेंगे नेमार
एक साल बाद प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी करेंगे नेमार
साओ पाउलो, 19 अक्टूबर (एपी) चोटिल होने के कारण एक साल तक बाहर रहने के बाद ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी करने के लिए तैयार हैं तथा वह अगले सप्ताह एएफसी चैंपियंस लीग एलीट मैच में सऊदी अरब क्लब अल हिलाल की तरफ से खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
नेमार की मार्केटिंग कंपनी एनआर स्पोर्ट्स ने शनिवार को बयान में कहा कि ब्राजील के इस खिलाड़ी का फुटबॉल के प्रति प्यार और अगले विश्व कप में खेलने की दृढ़ इच्छा ने उन्हें वापसी करने के लिए प्रेरित किया।
अल हिलाल के संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन के खिलाफ मैच के संदर्भ में बयान में कहा गया, ‘‘हालांकि उनकी वापसी को लेकर अभी तक किसी तरह का अंतिम फैसला नहीं किया गया है लेकिन वह सोमवार को होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।’’
नेमार ने अगस्त 2023 में सऊदी अरब के क्लब के साथ अनुबंध किया था लेकिन वह उसकी तरफ से केवल पांच मैच ही खेल पाए थे। पिछले साल अक्टूबर में उनके बाएं घुटने में चोट लग गई थी जिसका उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा।
एपी पंत नमिता
नमिता

Facebook



