निशांत ने ओटगोंबाटार को दो मिनट में हराया, जामवाल हारे

निशांत ने ओटगोंबाटार को दो मिनट में हराया, जामवाल हारे

निशांत ने ओटगोंबाटार को दो मिनट में हराया, जामवाल हारे
Modified Date: May 28, 2024 / 04:42 pm IST
Published Date: May 28, 2024 4:42 pm IST

बैंकॉक, 28 मई ( भाषा ) भारत के निशांत देव ने मंगोलिया के ओटगोंबाटार बियाम्बा अर्डेनेटो को महज दो मिनट में हराकर दूसरे मुक्केबाजी विश्व क्वालीफायर में 71 किलो के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि अबिनाश जामवाल हारकर बाहर हो गए।

पिछले क्वालीफायर में मामूली अंतर से ओलंपिक कोटे से चूके देव ने पहले ही मिनट में अपने प्रतिद्वंद्वी पर घूंसों की बौछार कर दी । पहले दौर में 58 सेकेंड का खेल बाकी रहने पर ही रैफरी ने मुकाबला रोक दिया ।

इससे पहले जामवाल को 63 . 5 किलो के मुकाबले में कोलंबिया के जोस मैनुअल वियाफारा फोरी ने हराया ।

 ⁠

जामवाल ने तीसरे और आखिरी दौर में शानदार प्रदर्शन करके अंकों के आधार पर बराबरी कर ली थी । नियमों के तहत इसके बाद जजों से प्रदर्शन के फिर आकलन के लिये कहा गया । सभी ने फोरी के पक्ष में वोट किया जो 5 . 0 से जीत गया ।

भाषा मोना पंत

पंत


लेखक के बारे में