निशांत देव विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स के प्री क्वार्टर फाइनल में |

निशांत देव विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स के प्री क्वार्टर फाइनल में

निशांत देव विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स के प्री क्वार्टर फाइनल में

:   Modified Date:  March 8, 2024 / 01:23 PM IST, Published Date : March 8, 2024/1:23 pm IST

बुस्तो अर्सिजियो (इटली), आठ मार्च (भाषा) विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता निशांत देव जॉर्जिया के मेदीयेव एस्केरखान को हराकर पहले विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर में पुरूषों के 71 किलोवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए ।

निशांत ने 5 . 0 से जीत दर्ज की ।

तोक्यो ओलंपिक क्वार्टर फाइनल खेलने वाले मेदीयेव के पास निशांत के मुक्कों का कोई जवाब नहीं था ।

इस बीच युवा विश्व चैम्पियन अंकुशिता बोरो (66 किलो ) और राष्ट्रीय चैम्पियन संजीत (92 किलो) को पहले दौर में पराजय झेलनी पड़ी ।

अंकुशिता को फ्रांस के सोंविको एमिली ने 3 . 2 से हराया । वहीं संजीत को कजाखस्तान के एबेक ओरलबे ने 5 . 0 से मात दी ।

टूर्नामेंट में 590 से अधिक मुक्केबाज भाग ले रहे हैं जिनसे पेरिस ओलंपिक के लिये 49 कोटा ( 28 पुरूष और 21 महिला ) हासिल होने हैं ।

भारत ने अब तक पेरिस ओलंपिक के लिये चार कोटे हासिल किये हैं जो निकहत जरीन ( 50 किलो ), प्रीति ( 54 किलो), परवीन हुडा ( 57 किलो ) , लवलीना बोरगोहेन ( 75 किलो ) को मिले हैं ।

दूसरा विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट 23 मई से तीन जून तक बैंकाक में खेला जायेगा ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)