आईएसएल के वाणिज्यिक अधिकारों के लिए कोई बोली नहीं मिली, एआईएफएफ समीक्षा करेगा

आईएसएल के वाणिज्यिक अधिकारों के लिए कोई बोली नहीं मिली, एआईएफएफ समीक्षा करेगा

आईएसएल के वाणिज्यिक अधिकारों के लिए कोई बोली नहीं मिली, एआईएफएफ समीक्षा करेगा
Modified Date: November 7, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: November 7, 2025 10:25 pm IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को कहा कि उसे इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के वाणिज्यिक अधिकारों के लिए कोई बोली नहीं मिली है जो भारतीय फुटबॉल के शीर्ष स्तर की प्रतियोगिता के लिए एक और झटका है क्योंकि आवेदन जमा करने की समय सीमा समाप्त हो गई है।

एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘इंडियन सुपर लीग के वाणिज्यिक अधिकारों के मुद्रीकरण के अधिकार प्रदान करने के लिए प्रस्ताव अनुरोध (आरएफपी) के जवाब में बोलियां जमा करने की समय सीमा आज समाप्त हो गई। निर्धारित समय सीमा के भीतर कोई बोली प्राप्त नहीं हुई। ’’

महासंघ ने आगे कहा कि उसकी बोली मूल्यांकन समिति सप्ताह के अंत में ‘स्थिति की समीक्षा करने और भविष्य की कार्रवाई पर विचार-विमर्श करने’ के लिए बैठक करेगी।

 ⁠

वहीं एआईएफएफ ने घोषणा की कि सुपर कप के सेमीफाइनल चार दिसंबर को खेले जाएंगे जिसमें ईस्ट बंगाल का सामना पंजाब एफसी से और एफसी गोवा की भिड़ंत मुंबई सिटी एफसी से होगी जबकि फाइनल सात दिसंबर को होगा।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में