ओडिशा ने एससी ईस्ट बंगाल को हराया, सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार
ओडिशा ने एससी ईस्ट बंगाल को हराया, सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार
वास्को, सात फरवरी (भाषा) जेवियर हर्नांडेज के गोल की बदौलत ओडिशा एफसी ने सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में एससी ईस्ट बंगाल को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को बरकरार रखा।
इस जीत से ओडिशा की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है।
जोनाथस (23 मिनट) ने ओडिशा को शुरुआती बढ़त दिलाई लेकिन दूसरे हाफ में एंटोनियो पेरोसेविच (64वें मिनट) ने एससी ईस्ट बंगाल को बराबरी दिला दी।
हर्नांडेज ने इसके बाद 75वें मिनट में ओडिशा एफसी को एक बार फिर बढ़त दिला दी जो अंत में निर्णायक साबित हुई।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



