ओडिशा एफसी ने सेतु एफसी को 4-0 से रौंदा

ओडिशा एफसी ने सेतु एफसी को 4-0 से रौंदा

ओडिशा एफसी ने सेतु एफसी को 4-0 से रौंदा
Modified Date: March 2, 2024 / 07:09 pm IST
Published Date: March 2, 2024 7:09 pm IST

वास्को (गोवा) दो मार्च (भाषा) ओडिशा एफसी ने शनिवार को यहां आईडब्ल्यूएल (इंडियन महिला लीग) में सेतु एफसी को 4-0 से हराकर तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की।

म्यांमार की स्ट्राइकर विन थेंगी तुन (चौथे मिनट) और भारतीय खिलाड़ी इंदुमथी कथिरेसन (23वां मिनट) ने गोल कर टीम को पहले हाफ में 2-0 की बढ़त दिला दी।

अनुभवी भारतीय खिलाड़ी प्यारी खाखा ने दूसरे हाफ में दो गोल (60वें और 78वें मिनट) कर टीम की एकतरफा जीत सुनिश्चित की।

 ⁠

ओडिशा एफसी की नौ मैचों में यह सातवीं जीत है। टीम 22 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है। गोकुलम केरल 20 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

सेतु एफसी 10 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में