ओडिशा एफसी से जुड़े स्पेन के डिफेंडर हेक्टर रोडास

ओडिशा एफसी से जुड़े स्पेन के डिफेंडर हेक्टर रोडास

ओडिशा एफसी से जुड़े स्पेन के डिफेंडर हेक्टर रोडास
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: August 11, 2021 1:31 pm IST

भुवनेश्वर, 11 अगस्त (भाषा) ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के आठवें सत्र से पहले स्पेन के ‘सेंट्रल डिफेंडर’ हेक्टर रोडास से अनुबंध किया है।

वेलेंसिया के इस 33 वर्षीय फुटबॉलर ने लेवांटे के साथ अपने युवा करियर की शुरुआत की थी। वह 2009 में पहली बार इस क्लब की सीनियर टीम से खेले थे।

रोडास ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं ओडिशा एफसी से जुड़कर बहुत खुश हूं। मैं अपने साथियों और कोच से मिलने तथा आईएसएल के लिये भारत आने को लेकर उत्सुक हूं।’’

 ⁠

रोडास ने स्पेन के कई क्लबों जैसे एल्ची, बेटिस, कोरडोबा, कल्चरल लियोनेसा, एल्कोरकोन की तरफ से भी फुटबॉल खेली है। वह पहली बार 2017 में किसी विदेशी क्लब (बेल्जियम के सर्कल ब्रग) से जुड़े थे।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में