जेना को 1.5 करोड रुपए का पुरस्कार देगी ओडिशा सरकार

जेना को 1.5 करोड रुपए का पुरस्कार देगी ओडिशा सरकार

जेना को 1.5 करोड रुपए का पुरस्कार देगी ओडिशा सरकार
Modified Date: October 4, 2023 / 10:28 pm IST
Published Date: October 4, 2023 10:28 pm IST

भुवनेश्वर, चार अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एशियाई खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ी किशोर कुमार जेना को 1.5 करोड रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

किशोर ने 87.54 मीटर भाला फेंक कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालीफाई किया ।

पटनायक ने यहां जारी बयान में कहा,‘‘ यह पुरस्कार उनके शानदार प्रदर्शन और दृढ़ संकल्प के लिए है। मैं उन्हें एशियाई खेलों में पदक जीतने और पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई देता हूं। ’’

 ⁠

उन्होंने अगले साल होने वाले ओलंपिक की तैयारी के लिए किशोर को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।

पिछले महीने पटनायक ने किशोर को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए 50 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया था।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में