ओडिशा मास्टर्स: शीर्ष वरीय उन्नति, थारुन क्वार्टर फाइनल में

ओडिशा मास्टर्स: शीर्ष वरीय उन्नति, थारुन क्वार्टर फाइनल में

ओडिशा मास्टर्स: शीर्ष वरीय उन्नति, थारुन क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: December 11, 2025 / 10:34 pm IST
Published Date: December 11, 2025 10:34 pm IST

कटक, 11 दिसंबर (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने ओडिशा मास्टर्स में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जब शीर्ष वरीय उन्नति हुड्डा और थारुन मन्नेपल्ली के साथ ही तन्वी शर्मा, किरण जॉर्ज और अनुपमा उपाध्याय भी बृहस्पतिवार को एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

महिला एकल में उन्नति ने सिर्फ 25 मिनट में थाईलैंड की टिडैप्रोन क्लीबीसुन को 21-7, 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

तन्वी ने 33 मिनट में हमवतन भारतीय अदिति भट्ट को 21-18, 22-20 से हराया।

 ⁠

अनमोल खरब ने जापान की शिओरी एबिहारा के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए पहला गेम 6-21 से गंवाने के बाद अगले दो गेम 21-8, 21-13 से जीतकर मुकाबला 46 मिनट में अपने नाम किया।

अनुपमा भी आगे बढ़ीं क्योंकि उनकी प्रतिद्वंद्वी तीसरे गेम में रिटायर हो गईं।

तस्नीम मीर ने जापान की क्वालिफायर ननामी सोमेया के खिलाफ जीत दर्ज की। अब वह चीनी ताइपे की सातवीं वरीय तुंग सिउ-टोंग से भिड़ेंगी जिन्होंने 66 मिनट चले मुकाबले में भारत की आकर्षी कश्यप को 11-21, 21-8, 21-18 से हराया।

पुरुष एकल शीर्ष वरयी थारुन ने 48 मिनट में गोविंद कृष्णा को 21-16, 12-21, 21-11 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। अब उनका मुकाबला इंडोनेशिया के मुहम्मद यूसुफ से होगा।

इंडोनेशिया के रिची ड्यूटा रिकार्डो ने चौथे वरीय प्रियांशु राजावत को 21-12, 21-10 से हराकर उलटफेर किया।

जॉर्ज ने डेंडी ट्रायंस्याह को 21-12, 21-18 से हराया। वह आठवें वरीय ऋत्विक संजीव से भिड़ेंगे। रौनक चौहान और एस शंकर मुथुसामी भी अंतिम आठ में पहुंच गए।

युगल में विश्व जूनियर टीम चैंपियनशिप के पदक विजेता भार्गव राम अरिगेला और विश्व तेज गोब्बरू ने नितिन एचवी और वेंकट हर्षा वीरमरेड्डी को 18-21, 24-22, 21-17 से हराया।

चौथी वरीयता प्राप्त पुरुष युगल जोड़ी पृथ्वी कृष्णमूर्ति और साई प्रतीक के साथ महिला युगल में कविप्रिया सेल्वम और सिमरन सिंघी तथा अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम भी आगे बढ़ीं।

मिश्रित युगल में असित सूर्या और अमृता प्रमुथेश की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने नितिन कुमार और रितिका ठाकर को 17-21, 21-13, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

सात्विक रेड्डी और रेशिका उथयासोर्यण ने भी 28 मिनट में पार टिएन एन और जुलियाना जेफान्या गैब्रिएला पर 21-19, 21-12 की शानदार जीत दर्ज की।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में