ओडिशा: पुरी के समुद्र में स्पीडबोट पलटी, सौरव गांगुली के भाई और भाभी बाल-बाल बचे

ओडिशा: पुरी के समुद्र में स्पीडबोट पलटी, सौरव गांगुली के भाई और भाभी बाल-बाल बचे

ओडिशा: पुरी के समुद्र में स्पीडबोट पलटी, सौरव गांगुली के भाई और भाभी बाल-बाल बचे
Modified Date: May 26, 2025 / 02:45 pm IST
Published Date: May 26, 2025 2:45 pm IST

पुरी, 26 मई (भाषा) पुरी के समुद्र में जलक्रीड़ा का आनंद लेते समय भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता की ‘स्पीडबोट’ पलट गई लेकिन दोनों बाल-बाल बच गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शनिवार शाम को ‘लाइटहाउस’ के पास हुई जब दंपति ‘स्पीडबोट’ सवारी का आनंद ले रहे थे।

‘पीटीआई-भाषा’ के पास उपलब्ध एक वीडियो संदेश में अर्पिता ने कहा, ‘‘भगवान की कृपा से हम बच गए। मैं अभी भी सदमे में हूं। ऐसा नहीं होना चाहिए और समुद्र में जलक्रीड़ा की व्यवस्था सही तरीके से की जानी चाहिए। मैं कोलकाता लौटने के बाद पुरी के पुलिस अधीक्षक और ओडिशा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगी।’’

 ⁠

घटना के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी नौका एक बड़ी लहर की चपेट में आकर पलट गई और वह तथा उनके पति सहित सभी यात्री समुद्र में गिर गए।

उन्होंने कहा, ‘‘शुक्र है कि ‘लाइफगार्ड’ द्वारा तुरंत कार्रवाई करने से हमारी जान बच गई।’’

घटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय लोगों ने बताया कि ‘स्पीडबोट’ एक बड़ी लहर की चपेट में आने के बाद संतुलन खो बैठी और समुद्र में पलट गई।

भाषा खारी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में