लोनाटो विश्व कप के लिए ओलंपियन रायजा और नरुका की भारतीय टीम में वापसी

लोनाटो विश्व कप के लिए ओलंपियन रायजा और नरुका की भारतीय टीम में वापसी

लोनाटो विश्व कप के लिए ओलंपियन रायजा और नरुका की भारतीय टीम में वापसी
Modified Date: May 30, 2025 / 03:27 pm IST
Published Date: May 30, 2025 3:27 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) भारतीय निशानेबाजी महासंघ की चयन समिति ने इटली के लोनाटो में होने वाले आगामी शॉटगन आईएसएसएफ विश्व कप के लिए टीम का चयन किया जिसमें पेरिस ओलंपियन रायजा ढिल्लों और अनंतजीत सिंह नरुका की राष्ट्रीय सीनियर टीम में वापसी हुई है।

यह साल का चौथा विश्व कप है जो चार से 14 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। रायजा ने पिछले हफ्ते सुहल में जूनियर विश्व कप में रजत पदक जीता था।

रायजा ने कहा, ‘‘फिलहाल मेरी नजरें जुलाई में होने वाले लोनाटो विश्व कप पर लगी हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं इटली में शानदार प्रदर्शन करूंगी। ’’

 ⁠

इस महीने की शुरुआत में तीसरे निकोसिया शॉटगन विश्व कप में भारत ने नयी ओलंपिक ट्रैप मिश्रित टीम स्पर्धा में अपना पहला पदक कांस्य के रूप में जीता था जिसमें भाग लेने वाले निशानेबाजों में से केवल अनुभवी मैराज अहमद खान ने पुरुष स्कीट में और माहेश्वरी चौहान महिला स्कीट में अपना स्थान बरकरार रखा है।

अनुभवी जोरावर सिंह संधू के अलावा 2018 जकार्ता एशियाड के रजत पदक विजेता लक्ष्य श्योराण की पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में वापसी हुई है।

भारत की सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय महिला स्कीट निशानेबाज गनीमत सेखों भी निकोसिया विश्व कप से चूकने के बाद निशाना साधेगी।

ट्रैप मिश्रित टीम की जिम्मेदारी नीरू ढांडा, लक्ष्य श्योराण, प्रीति रजक और जोरावर के कंधों पर होगी।

टीम के अन्य सदस्य प्रगति दुबे (महिला ट्रैप), जसविंदर सिंह (पुरुष ट्रैप) और भवतेग सिंह गिल (पुरुष स्कीट) हैं।

भारतीय टीम इस प्रकार है :

स्कीट पुरुष: अनंतजीत सिंह नरूका, मैराज अहमद खान, भवतेग सिंह गिल

स्कीट महिला: रायजा ढिल्लों, गनीमत सेखों, माहेश्वरी चौहान

ट्रैप पुरुष: लक्ष्य श्योराण, जोरावर सिंह संधू, जसविंदर सिंह

ट्रैप महिला: नीरू ढांडा, प्रगति दुबे, प्रीति रजक।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में