गंभीर ने अगले मुख्य कोच बनने पर कहा, इतना आगे नहीं देख रहा, अभी जवाब देना मुश्किल है

गंभीर ने अगले मुख्य कोच बनने पर कहा, इतना आगे नहीं देख रहा, अभी जवाब देना मुश्किल है

गंभीर ने अगले मुख्य कोच बनने पर कहा, इतना आगे नहीं देख रहा, अभी जवाब देना मुश्किल है
Modified Date: June 21, 2024 / 09:46 pm IST
Published Date: June 21, 2024 9:46 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

कोलकाता, 21 जून (भाषा) पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच बनने के सवाल पर शुक्रवार को कहा कि वह इतना आगे नहीं देखते।

गंभीर यहां ‘इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स’ के कार्यक्रम में पहुंचे थे।

 ⁠

गंभीर ने इस हफ्ते के शुरू में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति को वर्चुअल साक्षात्कार दिया था और उन्हें भारत के अगले मुख्य कोच के तौर पर प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो जायेगा।

गंभीर (42 वर्ष) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हाल में टीम मेंटोर के तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग का तीसरा खिताब दिलाने में मदद की। जब उनसे मुख्य कोच बनने की संभावनाके बारे में पूछा गया तो वह चुप रहे।

उन्होंने बस इतना कहा, ‘‘मैं इतना आगे नहीं देखता हूं। आप मुझसे सभी मुश्किल सवाल पूछ रहे हैं। ’’

गंभीर ने यहां ‘राइज टू लीडरशिप’ सेमीनार में कहा, ‘‘अभी जवाब देना मुश्किल है। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मैं अभी खुश हूं, अभी एक शानदार यात्रा खत्म हुई है और इसका लुत्फ उठा रहा हूं। मैं अभी बहुत खुश हूं। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में