Team India ने किया क्लीन स्वीप, फाइनल मैच में New Zealand को 73 रनों से हराया
फाइनल मैच में New Zealand को 73 रनों से हराया! India beat New Zealand by 73 runs in the 3rd T20 match today
कोलकाता: India beat New Zealand by 73 runs भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टी20 मैचों की सीरीज के अंमित मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से हरा दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 185 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 11 रन पर ही ढेर हो गई।
India beat New Zealand by 73 runs टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम की शुरुआत जोरदार रही। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 38 गेंदों पर 69 रन जोड़े। यह जोड़ी कीवी टीम के लिए खतरनाक साबित हो रही थी, लेकिन मिचेल सेंटनर ने ईशान (29) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। चार गेंदों के बाद ही सेंटनर ने सूर्यकुमार यादव (0) का विकेट चटकाया। कप्तान सेंटनर यहीं नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में उन्होंने पिछले दोनों मैचों में विनिंग शॉट लगाने वाले ऋषभ पंत (4) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Read more : जियो ग्राहकों की मौज! महज 7 रुपए में हर दिन 3GB डेटा, इन सुविधाओं का भी मिलेगा फायदा
रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए 27 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। हालांकि, वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 56 रन बनाकर ईश सोढी की गेंद पर आउट हुए। NZ को 5वीं सफलता ट्रेंट बोल्ट ने वेंकटेश अय्यर (20) को आउट कर दिलाई। वेंकटेश के आउट होने के दो गेंदों के बाद ही एडम मिल्ने ने श्रेयस अय्यर (25) को आउट कर मैदान से बाहर भेजा। हर्षल पटेल (18) के स्कोर पर हिट-विकेट आउट हुए। अंतिन ओवर में दीपक चाहर ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाए।
कोलकाता में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रन से हराया। #INDvsNZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2021

Facebook



