Jio best offer: a 3 GB data per day for just 7 rupees

जियो ग्राहकों की मौज! महज 7 रुपए में हर दिन 3GB डेटा, इन सुविधाओं का भी मिलेगा फायदा

जियो ग्राहकों की मौज! महज 7 रुपए में मिल रहा है हर दिन 3GB डेटा : Jio's best offer: 3 GB data per day for just 7 rupees

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : November 21, 2021/8:36 pm IST

नई दिल्लीः Jio’s best offer देश भर के निजी टेलीकॉम कंपनियों के बीच इन दिनों स्पर्धाओं का दौर चल रहा है। सब कंपनियां ग्राहकों को अपने ओर खींचने के लिए तमाम हथकंड़े अपना रहे है। वहीं जो ग्राहक पहले से जुड़े हुए है, उन्हें बनाए रखने के लिए ऑफर्स लेकर आते रहते है। इन सब के बीच जियो कहा पीछे रहने वाली है।

Read more : नौकरी की टेंशन खत्म! अब घर बैठे हर महीने होगी 40 हजार रुपए की कमाई, सिर्फ करना होगा ये काम  

Jio’s best offer इन सबसे इतर आज हम आपकों जियो के उन तमाम प्लान्स के बारें में बता रहे है जो बेहद किफायती है। ये प्लान्स है वार्षिक प्लान्स। इन प्लान की कीमत 2,100 रुपये से शुरू होकर 3,500 रुपये तक जाती है। वहीं, इनकी वैधता 336 दिन से शुरू होकर 365 दिन तक की है। प्रतिदिन कीमत का आंकड़ा निकाला जाए तो यह 7 रुपये से कम है।

Read more :  कल हो सकता है छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का ऐलान, भूपेश कैबिनेट की बैठक में लग सकती है मुहर

सबसे पहला प्लान 2,121 रुपये वाला है। इसके तहत यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस, 100 SMS प्रतिदिन दिया जाता है। वहीं 2,599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स 365 दिनों के लिए हर रोज 2 जीबी डाटा, 100 SMS, DISNEY+ HOTSTAR का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

Read more :  women world cup : इस टीम के 3 खिलाड़ी मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप  

इसके अलावा 2,399 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी डाटा रोजाना उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। पूरी वैधता कै दौरान 730 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस, 100 SMSदिया जाता है। 3,499 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी डाटा रोजाना उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। पूरी वैधता कै दौरान 1095 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जाएंगे। यूजर्स को Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।