फरवरी में आयोजित होगी ऑनलाइन स्पीड किकिंग चैम्पियनशिप
फरवरी में आयोजित होगी ऑनलाइन स्पीड किकिंग चैम्पियनशिप
मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) भारतीय ताइक्वांडो ने घोषणा की कि उसकी पहली स्पीड किकिंग चैम्पियनशिप वर्चुअली 14 से 18 फरवरी तक आयोजित की जायेगी।
टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार एथलीट को एक मिनट के अंदर ज्यादा से ज्यादा ‘किक’ लगाने होंगे।
मीडिया में जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रतिभागियों को ऑनलाइन जजों द्वारा अंक दिये जायेंगे जो ‘किक’ की संख्या और पूर्ण प्रदर्शन के हिसाब से होंगे।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



