IND vs NZ Series 2023 : रायपुर में आज शाम 4 बजे से मिलेंगे ऑनलाइन टिकट, 21 जनवरी को होगा इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला
IND vs NZ Series 2023 : भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand Tour of India 2023) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। रायपुर (IND vs NZ Match in Raipur) के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को सीरीज (India vs New Zealand ODI Series 2023) का दूसरा मुकाबला होना है।
Online tickets will be available for India and New Zealand match from 4 pm
IND vs NZ Series 2023 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में होगा। इस मैच के लिए कल से फिर ऑनलाइन टिकट मिलेंगी। शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। IND vs NZ Match in Raipur में 21 जनवरी को होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले को लेकर प्रदेशवासियों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मैच के लिए मेंटेनेंस और मैदान तैयार करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
read more: रायपुर में इंडिया और न्यूजीलैंड मैच के लिए फिर मिलेंगी ऑनलाइन टिकट, शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग होगी शुरू
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Series 2023) के बीच दूसरा डे-नाइट वनडे क्रिकेट मैच के लिए खेल प्रेमियों में अच्छा खासा उत्साह देखने मिल रहा है, जहां 21 जनवरी को होने वाले इस महा मुकाबले के ऑनलाइन टिकट 11 जनवरी से ऑनलाइन वेबसाइट पर बिकने शुरू हुए थे, जहां महज चंद घंटो में ही सारे टिकट बिक गए थे। भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand Tour of India 2023) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। रायपुर (IND vs NZ Match in Raipur) के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को सीरीज (India vs New Zealand ODI Series 2023) का दूसरा मुकाबला होना है।
अब एक बार फिर से ऑनलाइन टिकट बेंची जा रही हैं। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी ने बताया कि “जल्द ही टिकटें एक बार फिर रिओपन होंगी। लोगों को जल्द ही टिकटें मिल जाएगी। एक दो दिन के लिए फिर से ऑनलाइन टिकट्स मुहैया कराई जाएंगी। ये पेटीएम ऑनलाइन के जरिए बुक की जा सकेंगी। स्टेडियम में ऑफ लाइन टिकट काउंटर होगा मगर ये उनके लिए होगा जिन्हें ऑनलाइन बुकिंग के बाद टिकट कोरियर से प्राप्त न हो पाए, ऐसे लोग काउंटर से टिकट ले सकेंगे।
read more: ICC World Cup 2023: ‘ICC को यह देखना चाहिए कि…’, अश्विन ने वनडे वर्ल्ड कप को लेकर रखी ये खास डिमांड
India squad for New Zealand series
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन व केएस भारत (विकेटकीपर/बल्लेबाज), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, युज्वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली।

Facebook



