क्यूरेटर ही दे सकते हैं इसका जवाब, एकाना की पिच पर बोले म्हाम्ब्रे

क्यूरेटर ही दे सकते हैं इसका जवाब, एकाना की पिच पर बोले म्हाम्ब्रे

क्यूरेटर ही दे सकते हैं इसका जवाब, एकाना की पिच पर बोले म्हाम्ब्रे
Modified Date: January 30, 2023 / 12:45 pm IST
Published Date: January 30, 2023 12:45 pm IST

लखनऊ, 30 जनवरी ( भाषा ) भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिये बनाई गई पिच के बारे में क्यूरेटर ही जवाब दे सकते हैं ।

भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस श्रृंखला के लिये बनाई गई पिचों की आलोचना की है । लखनऊ में न्यूजीलैंड टीम आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी और भारत भी एक गेंद बाकी रहते ही जीत दर्ज कर पाया ।

म्हाम्ब्रे ने मैच के बाद कहा ,‘‘ पिच के बारे में सवाल का जवाब क्यूरेटर ही दे सकते हैं । हमें पता था कि यह चुनौतीपूर्ण होगा और शुक्र है कि हमने मैच पर नियंत्रण बनाये रखा ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ 120 . 130 का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता था । हमने उन्हें 99 रन पर रोका जो हासिल किये जाने लायक स्कोर था ।’’

उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ की । भारत ने अतिरिक्त स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल को उतारने के लिये तेज गेंदबाज उमरान मलिक को बाहर रखा । चहल ने दो ओवर में चार रन देकर एक विकेट लिया ।

म्हाम्ब्रे ने कहा ,‘‘ हमें लगा था कि अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत होगी और इसीलिये चहल को रखा गया । उसने शानदार गेंदबाजी की ।’’

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में