क्यूरेटर ही दे सकते हैं इसका जवाब, एकाना की पिच पर बोले म्हाम्ब्रे |

क्यूरेटर ही दे सकते हैं इसका जवाब, एकाना की पिच पर बोले म्हाम्ब्रे

क्यूरेटर ही दे सकते हैं इसका जवाब, एकाना की पिच पर बोले म्हाम्ब्रे

:   Modified Date:  January 30, 2023 / 12:45 PM IST, Published Date : January 30, 2023/12:45 pm IST

लखनऊ, 30 जनवरी ( भाषा ) भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिये बनाई गई पिच के बारे में क्यूरेटर ही जवाब दे सकते हैं ।

भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस श्रृंखला के लिये बनाई गई पिचों की आलोचना की है । लखनऊ में न्यूजीलैंड टीम आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी और भारत भी एक गेंद बाकी रहते ही जीत दर्ज कर पाया ।

म्हाम्ब्रे ने मैच के बाद कहा ,‘‘ पिच के बारे में सवाल का जवाब क्यूरेटर ही दे सकते हैं । हमें पता था कि यह चुनौतीपूर्ण होगा और शुक्र है कि हमने मैच पर नियंत्रण बनाये रखा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ 120 . 130 का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता था । हमने उन्हें 99 रन पर रोका जो हासिल किये जाने लायक स्कोर था ।’’

उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ की । भारत ने अतिरिक्त स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल को उतारने के लिये तेज गेंदबाज उमरान मलिक को बाहर रखा । चहल ने दो ओवर में चार रन देकर एक विकेट लिया ।

म्हाम्ब्रे ने कहा ,‘‘ हमें लगा था कि अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत होगी और इसीलिये चहल को रखा गया । उसने शानदार गेंदबाजी की ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)