ओस्टापेंको और झू लिन बर्मिंघम क्लासिक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में
ओस्टापेंको और झू लिन बर्मिंघम क्लासिक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में
बर्मिंघम, 23 जून (एपी) दूसरी वरीयता प्राप्त येलेना ओस्टापेंको ने शुक्रवार को मागडालेना फ्रेच को 4-6, 7-5, 6-2 से हराकर बर्मिंघम क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ओस्टापेंको ने विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के वार्मअप टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में दो घंटे 19 मिनट में जीत हासिल की।
चीन की झू लिन ने वापसी करते हुए कनाडा की रेबेका मारिनो को 4-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह बनायी।
एपी
नमिता
नमिता

Facebook



