दिल्ली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पेरिस पैरालंपिक के सौ से अधिक पदक विजेता खेलेंगे
दिल्ली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पेरिस पैरालंपिक के सौ से अधिक पदक विजेता खेलेंगे
नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर 27 सितंबर से पांच अक्टूबर तक होने वाली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पेरिस पैरालम्पिक के सौ से अधिक पदक विजेता भाग लेंगे ।
इसमें 104 देशों के 2200 से अधिक पैरा एथलीट और सहयोगी स्टाफ 186 पदकों के लिये हिस्सा लेंगे जो कोबे में 2024 में हुई चैम्पियनशिप से 15 अधिक है ।
इसमें 2024 पेरिस पैरालम्पिक में कुल 308 पदक जीतने वाले 100 से अधिक पदक विजेता हिस्सा लेंगे जिन्होंने मिलकर 112 स्वर्ण, 96 रजत और 100 कांस्य पदक जीते थे ।
यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इसमें पुरूषों के लिये 101 और महिलाओं के लिये 84 तथा एक मिश्रित स्पर्धा होगी ।
चार बार के पैरालम्पिक चैम्पियन और सात बार पुरूषों की लंबी कूद टी64 में चैम्पियन रहे जर्मनी के मार्कस रेम पर सभी की नजरें होंगी ।
भारतीय चुनौती की अगुवाई दो बार के पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता और पुरूषों की भालाफेंक एफ64 स्पर्धा में गत चैम्पियन सुमित अंतिल करेंगे ।
पुरूषों की ऊंची कूद टी64 में पेरिस पैरालम्पिक चैम्पियन प्रवीण कुमार भी चुनौती पेश करेंगे ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



