पार्ल रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत से आत्मविश्वास लेने की कोशिश करेंगे, जोबर्ग के कप्तान विन्स ने कहा
पार्ल रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत से आत्मविश्वास लेने की कोशिश करेंगे, जोबर्ग के कप्तान विन्स ने कहा
(सुधीर उपाध्याय)
जोहानिसबर्ग, 21 जनवरी (भाषा) जोबर्ग सुपरकिंग्स के कप्तान जेम्स विन्स ने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ बृहस्पतिवार को होने वाले एसए20 लीग के एलिमिनेटर से पहले कहा कि उनकी टीम इसी टीम के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच से आत्मविश्वास लेने की कोशिश करेगी जब उन्होंने जीत के साथ प्ले ऑफ में जगह सुनिश्चित की थी।
सुपरकिंग्स ने अपने अंतिम लीग मैच में पार्ल रॉयल्स को 44 रन से हराकर प्ले ऑफ में स्थान पक्का किया था।
चोट के कारण पहले फाफ डुप्लेसी और फिर डोनोवन फरेरा के बाहर होने के बाद टीम की अगुआई कर रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर विन्स ने बुधवार को कहा, ‘‘यह एक नया दिन, नया मैच और नई परिस्थितियां हैं। कुछ दिन पहले जो हुआ उससे हमें थोड़ा आत्मविश्वास मिला है। हम जानते हैं कि कल एक अच्छी टीम के खिलाफ एक अलग चुनौती होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तो हमें वहां कुछ सामंजस्य बैठाना होगा लेकिन निश्चित रूप से वह जीत सही समय पर मिली। जाहिर है हमें जीतना था क्योंकि हम थोड़े खराब फॉर्म में थे। तो मुझे लगता है कि टीम में भरोसा और आत्मविश्वास वापस आ गया है।’’
विन्स ने कहा कि उनकी टीम इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान कभी कुछ निश्चित खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रही और एक समूह के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही जो टीम के लिए एक सकारात्मक पहलू है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह लगभग पूरी टीम या निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों का योगदान रहा है जो अब तक पूरे टूर्नामेंट में खेले हैं। अलग-अलग खिलाड़ी हैं जिन्होंने अलग-अलग समय पर टीम के लिए मोर्चा संभालते हुए योगदान दिया है।’’
विन्स ने कहा, ‘‘यह दस मैच की प्रतियोगिता है और आपके पास हर कोई पूरी ताकत से उपलब्ध नहीं होगा। लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा हमारे पास जो खिलाड़ी हैं उन्होंने अलग-अलग समय पर योगदान दिया है।’’
इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने कहा कि उनका ध्यान विरोधी टीम के मजबूत पक्षों पर नहीं बल्कि उन चीजों पर हैं जिन्हें वे नियंत्रित कर सकते हैं।
जोबर्ग सुपरकिंग्स के कप्तान ने कहा, ‘‘जाहिर है उनकी (पार्ल रॉयल्स) टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं। पूरे प्रतियोगिता में आप टीमों को देखें तो आपको लगेगा कि प्रत्येक टीम में मैच विजेता और अच्छी टीम है। इसलिए हम जानते हैं कि यह एक मुश्किल मुकाबला होगा लेकिन कोशिश करें और इस बात पर ध्यान दें कि उनकी ताकत क्या है लेकिन मुख्य रूप से इस बात पर ध्यान दें कि हम क्या नियंत्रित कर सकते हैं और हम क्या अच्छा कर सकते हैं।’’
विन्स ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि काम पूरा करने के लिए यह काफी होगा। हमने फाफ और फिर डोनोवन को भी खो दिया, इसलिए हमने पिछले मैच में हमने जोर लगाया। यह करो या मरो के मुकाबले में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा।’’
अपने अंतिम दो लीग मैच में शिकस्त झेलने वाली पार्ल रॉयल्स के बल्लेबाज डैन लॉरेंस ने कहा कि उनकी टीम ने जोबर्ग सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में काफी खराब क्रिकेट नहीं खेला था। हालांकि, डरबन सुपरजाइंट्स के खिलाफ कुछ भी उनकी टीम के पक्ष में नहीं रहा था।
लॉरेंस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उस दिन (सुपरजाइंट्स के खिलाफ) कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं गया। इस प्रतियोगिता की प्रकृति को देखते हुए आप ग्रुप चरण में कभी 10 परफेक्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। पिछले मैच में मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला।’’
लॉरेंस ने कहा कि उनकी टीम की नजरें एलिमिनेटर में अपना काम पूरा करने पर टिकी हैं जो किसी भी हालत में जीत दर्ज करना है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें बल्ले से बस एक और योगदान की जरूरत थी और मुझे लगता है कि वह काफी कड़ा मैच होता। लेकिन फिर कल के लिए मुझे लगता है कि यह सब बस मैदान पर उतरकर अपने काम पर ध्यान देने के बारे में है जो जीत दर्ज करना है।’’
लॉरेंस ने कहा कि उनकी टीम ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को लेकर अच्छा विश्लेषण किया है जिससे रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने उनके सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अच्छी तरह से देखा है इसलिए हमें ठीक-ठीक पता है कि वे कल क्या करने वाले हैं। इससे आप उसी हिसाब से रणनीति बना सकते हैं।’’
भाषा सुधीर नमिता
नमिता


Facebook


