पाकिस्तान ने अंतिम टी20 जीतकर इंग्लैंड से श्रृंखला बराबर की

पाकिस्तान ने अंतिम टी20 जीतकर इंग्लैंड से श्रृंखला बराबर की

पाकिस्तान ने अंतिम टी20 जीतकर इंग्लैंड से श्रृंखला बराबर की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: September 2, 2020 4:32 am IST

मैनचेस्टर, दो सितंबर (एपी) अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज की 52 गेंदों पर नाबाद 86 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को पांच रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करके दौरे का जीत से अंत किया।

हफीज ने अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की। इस 39 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाये तथा अपना पहला मैच खेल रहे 19 वर्षीय हैदर अली (33 गेंदों पर 54) के साथ तीसरे विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी की। इससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 190 रन बनाये।

इंग्लैंड इसके जवाब में आठ विकेट पर 185 रन ही बना पाया। उसकी पारी का आकर्षण मोईन अली के 33 गेंदों पर बनाये गये 61 रन रहे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन ने 46 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज और शाहीन अफरीदी ने दो . दो विकेट लिये।

 ⁠

इंग्लैंड को आखिरी दो गेंद पर 12 रन चाहिए थे। टॉम कुर्रेन ने हारिस रऊफ की पहली गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन अंतिम गेंद पर वह चूक गये।

पाकिस्तान की यह दौरे में पहली जीत थी। इससे पहले उसने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 0-1 से गंवायी थी।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में