पाकिस्तान की टीम 2021 में 10 द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी: पीसीबी प्रमुख

पाकिस्तान की टीम 2021 में 10 द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी: पीसीबी प्रमुख

पाकिस्तान की टीम 2021 में 10 द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी: पीसीबी प्रमुख
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: December 31, 2020 5:13 pm IST

कराची, 31 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख एहसान मनि ने कहा कि उनकी टीम 2021 में टी20 विश्व कप के अलावा 10 द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में भाग लेगी।

मनि ने यहां एक पोडकास्ट में कहा कि पाकिस्तान की टीम नये साल में 10 द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी। टीम इस दौरान नौ टेस्ट, 20 एकदिवसीय और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। इससे खिलाड़ियों के लिये क्रिकेट की कोई कमी नहीं होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम यहां आयेगी और दोनों टीमें भारत के लिए रवाना होंगी।’’

 ⁠

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में