टेस्ट सीरीज के बीच ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इस देश के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

टेस्ट सीरीज के बीच ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास ऐलानः Pakistani cricketer Azhar Ali announced his retirement from Test cricket

टेस्ट सीरीज के बीच ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इस देश के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

cricketer Azhar Ali announced his retirement

Modified Date: December 16, 2022 / 07:33 pm IST
Published Date: December 16, 2022 1:27 pm IST

कराचीः cricketer Azhar Ali announced his retirement  पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक अजहर अली ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला के शनिवार को यहां शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

Read More : नशे में हुडदंग मचाते हुए वायरल हुआ वीडियो, आरक्षक को निलंबित कर दिए जांच के आदेश

cricketer Azhar Ali announced his retirement  अजहर (37 वर्ष) ने अभी तक 96 टेस्ट में 42.49 के औसत से 7097 रन बनाये हैं। उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन-रात्रि मैच में नाबाद 302 रन था। उनके नाम आठ विकेट भी हैं। पाकिस्तान के लिये वह 53 वनडे और 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 1895 और 985 रन बनाये हैं।

 ⁠

Read More : Crude oil : सरकार ने घटाया कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर, डीजल, विमान ईंधन के निर्यात शुल्क में भी कटौती 

अजहर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिये सम्मानजनक रहा है। संन्यास का फैसला करना हमेशा ही कठिन होता है लेकिन गहराई से विचार करने के बाद मैंने महसूस किया कि यह मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय है। ’’


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।